रुड़की,भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ उत्तराखंड आज से लागू नए अपराधिक कानूनों को लेकर प्रदेशभर में जनजागरुकता अभियान चलाएगा ताकि आमजन में इन बदलाव को लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम अथवा जिज्ञासा न रहे।
आज गंगोत्रीकुंज पनियाला रोड स्थित कैंप कार्यालय पर भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक मे प्रदेश संयोजक डॉ प्रदीप त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश की अपराधिक न्याय प्रणाली में जो बदलाव किया है उससे ताकतवर अपराधियों की बजाए अब गरीब, कमजोर, महिलाओ और बच्चो को समुचित न्याय मिलेगा।
उन्होने कहा कि तकनीक के इस दौर में *टेक्निकल एविडेंस* को मान्यता मिलने से पुलिस को भी अपराधियों को सजा दिलाने में मदद मिलेगी। देश में नए कानूनों के लागू होने से अपराध में भी कमी आयेगी क्योंकि पहली बार आतंकवाद, मॉब लिंचिंग और संगठित अपराध के विरुद्ध कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है।
बैठक में तय हुआ कि भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ राज्य के विद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से गोष्ठियां आयोजित कर एक जनजागरूकता अभियान चलाकर आमजन व छात्रों को नए कानूनों के बारे में में अवगत कराएगा।
बैठक में प्रदेश संयोजक डॉ प्रदीप त्यागी, सह संयोजक त्रिलोचन सेमवाल, शशिकला सत्याल, राजेंद्रसिंह चौहान, नवीन भट्ट, नन्दन अल्मिया, जिला संयोजक सुषमा चौधरी, विरेंद्र प्रभू, धर्मपाल सिंह, डा अशोक आर्य, डा राकेश त्यागी, डा मधु त्यागी, श्रद्धा हिन्दू, निशा गोयल, सारिका त्यागी, पूनम त्यागी, ऋतु अग्रवाल, भावना शर्मा, कंचन मल्होत्रा,ममता शर्मा आदि उपस्थित रहें।