भाजपा नेताओं की आपसी जुबानी जंग का मामला ने पकड़ा तूल

मेरठ,बुधवार 12 जून:संगीत सोम को संजीव सहरावत उर्फ संजीव खरदू द्वारा 10 करोड़ की मानहानि और 25000 रुपए वकील की फीस के लिए दिया गया नोटिस

उल्लेखनीय है कि कल मंगलवार को संगीत सोम ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के बारे में लिखित में प्रेस नोट जारी किया था।

जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और प्रमुख अख़बार में भी प्रकाशित हुआ।

इस पर संजीव सहरावत उर्फ संजीव खार्तू ने पूर्व विधायक संगीत सोम को 10 करोड़ मानहानि का नोटिस जारी किया।

उल्लेखनीय की संगीत सोम ने प्रेस नोट में आरोप लगाया था के संजीव बालियान ने ऑस्ट्रेलिया के इतिहास का सबसे बड़ा बैनामा अपने नाम कराया है और जिसे संजीव खरदू जो उनके मित्र है उनके द्वारा कराया गया है।

दरअसल संगीत सोम ने कई ऐसे आरोप लगाए हैं जो ने बुनियाद थे उन्होंने भाजपा से जुड़े कई लोगों को भी अपने उन आप में घसीटा जिनमें भाजपा नेता गौरव स्वरूप भी शामिल है।

बता दे अभी 2 दिन पूर्व मुजफ्फरनगर में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने एक प्रेस वार्ता कर अपनी हार के लिए सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम को जिम्मेदार ठहराया था इसके बाद कल मंगलवार को मेरठ में पूर्व विधायक संगीत सोम में भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप प्रत्यारोप किए थे इस घटना को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दोनों ही नेताओं को मीडिया में बयान बाजी करने के लिए मना किया है।

विकास बालियान

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *