अनुज त्यागी,
हरदोई में हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की एक साथ मौत,बालू से भरा अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे बने छप्पर पर पलटने से एक ही परिवार की आठ लोगों की मौत, रात लगभग 1: 30 बजे के आसपास बालू से भरा ट्रक पलटने से हुआ बड़ा हादसा,पूरे परिवार में सिर्फ एक साल की बच्ची को छोड़कर पूरा परिवार के मौत,मल्लावां कोतवाली क्षेत्र की चुंगी नंबर दो के पास अनियंत्रित ट्रक पलटा।
जानकारी के अनुसार, मृतकों में दंपती, उनकी चार बेटियां, दामाद और नातिन शामिल हैं। ट्रक के चालक और क्लीनर को पुलिस ने पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि एक बच्ची घायल भी हुई है। ये सभी लोग नट बिरादरी के थे जो सड़क किनारे छप्पर डालकर रहते हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी का रेस्क्यू शुरू किया. वहीं जेसीबी और हाइड्रा की मदद से ट्रक के नीचे दबे सभी शवों को बाहर निकाला गया. घटना में सिर्फ एक मासूम बच्ची बच पाई, जो घायल हो गई थी जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया,मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हुआ हादसा।
" "" "" "" "" "