नवनिर्वाचित सांसद के विरुद्ध रचा गया प्रोपगेंडा ,समर्थको की अनदेखी का लगा आरोप
मुजफ्फरनगर (अनुज त्यागी)
हरेंद्र सिंह मलिक को मुजफ्फरनगर सांसद निर्वाचित हुए बामुश्किल हफ्ता भर ही बीता है और एक षड्यंत्र के तहत उनपर अपने समर्थको की अनदेखी का आरोप लगाया जाने लगा है , हालांकि हरेंद्र सिंह मलिक लगातार धन्यवाद ज्ञापन और अन्य कार्यों में जनता के बीच पहुंच रहे है।
जनता के बीच पहुंचा नेता अगर लगातार फोन पर जवाब देता रहे तो ये ना सांसद और ना जनता को ही गवारा होगा।
बिना किसी पद के होते हुए सैकड़ो लोग रोज सांसद हरेंद्र मलिक के कार्यालय पहुंचते ही थे बस अब उनकी संख्या में पहले से इजाफा हुआ है , जिस कारण अगर सांसद किसी के फोन को तरजीह ना देकर जनता जनार्दन को तरजीह दे रहे है तो ये क्षेत्र के लिए अच्छी बात है, आज बुधवार को भी नवनिर्वाचित सांसद सरधना क्षेत्र के कई गांव में पहुंचकर लोगों का आभार व्यक्त किया और शोक सभा में भी शामिल हुए वही कल भी सांसद बुढ़ाना क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की थी, वही एक पेपर की कटिंग को लेकर भी क्षेत्र की जनता में नाराजगी है जिसमें कहा गया है सांसद फोन नहीं उठाते।।
देखे फोटो
" "" "" "" "" "