अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर इस बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर संजीव बालियान को हराकर सपा गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने इस सीट पर जीत हासिल की है
जिसके चलते सोमवार को डॉ संजीव बालियान ने नगर के सर्कुलर रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता कर जहां अपने 10 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों को गिनवाया तो वहीं इस दौरान डॉक्टर संजीव बालियान ने मीडिया कर्मियों के सवाल पर संगीत सोम पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैं अपनी पार्टी से उम्मीद रखूंगा कि जिन्होंने खुले रूप से समाजवादी पार्टी का चुनाव लड़वाया और वह यहां पर बड़ी पोजीशन लिए हुए हैं और सरकारी सुविधा भी ले रहे हैं उस पर पार्टी ध्यान देगी और कार्रवाई भी करेगी।
प्रेस वार्ता के दौरान डॉक्टर संजीव बालियान ने शायराना अंदाज में एक शायरी सुनाते हुए कहा कि मेरा पानी उतरता देख किनारे पर घर मत बना लेना मैं समंदर हूं लौट कर आऊंगा।
डॉ संजीव बालियान की माने तो देखिए 10 साल मुझे मुजफ्फरनगर की जनता ने सांसद के रूप में काम करने का मौका दिया एवं कुछ बड़े काम इन 10 सालों में मैं मुजफ्फरनगर जनपद में कर पाया और मुजफ्फरनगर की जनता के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहा तो जो उन्होंने मुझे मौका दिया मैं आज उसके लिए जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं, इस बार भी साढ़े 4 लाख के करीब वोट मुजफ्फरनगर की जनता ने मुझे दिए तो मैं इसके लिए उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि मुझे उन्होंने इतना भारी समर्थन दिया, मैं अभी बताया था मुस्लिम मतों का ध्रुवीकरण एवं हिंदू जातियों में बिखराव और हिंदूओं की वोटिंग परसेंटेज कम वही मुस्लिमों की वोटिंग परसेंटेज ज्यादा इस चुनाव में मुख्य रूप से हार का आधार रहा है, विक्रम सैनी एवं सुधीर सैनी दोनों ने मेरे चुनाव में दिल से मेहनत की है और आपस का विवाद इनका हो सकता है मेरे चुनाव को लेकर कोई बात नहीं है, अगर कार्यकर्ता ने यह बात की है तो मैं इसे स्वीकार करूंगा एवं सुधार करने का प्रयास करूंगा, केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और हमारे जो नवनियुक्त सांसद हैं जिन्हें मैं सबसे पहले तो चुनाव जीतने की बधाई दूंगा तो उनका कभी फॉक्स विकास की तरफ नहीं रहा वह थाने एवं तहसील की अवेलना ज्यादा करते रहे और उसी पर शायद उनका फोकस रहा है तो आपका एक विजन होना चाहिए एवं फॉक्स होना चाहिए मैं तो उनसे रोज़ कहूंगा कि विकास की राजनीति की शुरुआत की जनता को उम्मीद…. है, आर आई टी एस के बहुत नजदीक हैं हम जो दिल्ली से मेरठ आ चुकी है एवं मेरठ से मुजफ्फरनगर आनी है और डीपीआर तैयार हो चुके हैं तो कृपया करके उसे पर ध्यान दें और नया मेडिकल कॉलेज लाने की प्रक्रिया है मेडिकल कॉलेज का काम आगे बढ़ाएं वही एक नया नेशनल हाईवे है जो हमें हरियाणा पंजाब एवं उत्तर प्रदेश से जोड़ेगा उस पर काम करने का प्रयास करें, हां मैं उम्मीद करता हूं की कार्रवाई होनी चाहिए थी एवं आगे भी अपनी पार्टी से उम्मीद रखूंगा की जिन्होंने बिल्कुल खुले रूप से समाजवादी पार्टी का चुनाव लड़ाया और यहां बड़ी पोजीशन लिए हुए हैं साथ ही सरकारी सुविधाएं भी ले रहे हैं तो मेरा निवेदन रहेगा पार्टी से की कृपा करके पार्टी उस पर ध्यान देगी और कार्रवाई होगी, कुछ लोगों को गलतफहमी हो गई थी कि सांसद बन गए तो बहुत बड़े बन गए तो वह गलतफहमी पुलिस ने दूर कर दी है एवं में लगातार पुलिस के संपर्क में हूं और सरकार प्रदेश में योगी जी की और मोदी जी की है तो जिनके मन में यह गलतफहमी है वह निकाल दे सरकार भारतीय जनता पार्टी की है, अब यह तो मैं कह नहीं सकता एवं मैं एक्नेस्ड…. साइंसेज में पीएचडी हूं एवं दो बार मुजफ्फरनगर का सांसद रहा हूं और साढ़े 8 साल केंद्रीय मंत्री रहा हूं साथ ही सरकारी नौकरी में भी रहा हूं तो कृपया करके स्तर तो मुझे शिक्षा से होता है और उनका शिक्षा का पूछ आए और स्तर आप ही जोड़ ले कि उनका स्तर कहां है।
https://www.facebook.com/share/v/1TaUFzFbaS3DtVqY/?mibextid=qi2Omg
बाइट = डॉ संजीव बालियान ( बीजेपी पूर्व सांसद – मुजफ्फरनगर )
" "" "" "" "" "