मेरठ,सोमवार 10 जून अनुज त्यागी (8171660000)
बीजेपी नेता संगीत सोम मंगलवार 11 जून को करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
दोपहर 1 बजे मेरठ कैंट आवास पर होगी पीसी
संगीत सोम पर आज संजीव बालियान ने लगाए आरोप
संगीत सोम ने सपा प्रत्याशी को चुनाव लड़वाया -बालियान
सरकार से सुविधाएं लेकर घूम रहे हैं – बालियान
बालियान ने सोम की सरकारी सुरक्षा पर निशाना साधा
पार्टी हाईकमान संगीत सोम पर कार्रवाई करे- बालियान
शेर कहकर बालियान ने संगीत सोम को चेतावनी दी
चुनाव बाद संगीत-बालियान का शीतयुद्ध शुरू.
बता दे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने सोमवार को मुजफ्फरनगर में की थी प्रेस वार्ता
अपने बीते 10 साल के विकास कार्यों को लेकर की थी प्रेस वार्ता
जिसमें पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने खुलकर जयचंद्र और शिखंडियों पर लगया था साजिशन चुनाव हरवाने का आरोप।
मंगलवार को
मेरठ में भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम करेंगे प्रेस वार्ता
" "" "" "" "" "