मुज़फ्फरनगर,सोमवार 10 जून:आज के इस आधुनिक युग में ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब कोई अपने निजी खर्चे से गांव व समाज के लिए कुछ अलख जगाने का काम करें ऐसा ही कुछ पुरकाजी ब्लॉक के गांव सिंभालकी के ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह पोपी ने किया है उनके द्वारा निजी खर्चे से गांव मे छात्र छात्राओं के लिये लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई जोकि बच्चों के भविष्य के लिये बहुत ही सुंदर पहल है,लाइब्रेरी का शुभारम्भ बिजनौर के नवनिर्वाचित सांसद चन्दन चौहान की माता जी अनुराधा चौहान व सीओ खतौली यतेंद्र नागर के द्वारा किया गया,इस दौरान नरेंद्र पंवार उर्फ साधू,सिताब सिंह,प्रीतम सिंह,काला,कनक प्रधान,बचन सिंह,हिमांशु तोमर,मोंटी,मिंटू,हरपालसिंह,योगेश,विजय तेजलहेड़ा ,अँजेश गुर्जर सहित गुर्जर समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
" "" "" "" "" "