मुज़फ्फरनगर। ग्राम दूधली में तीसरी बार एनडीए सरकार बनने पर राजपूत समाज के लोगों ने शोबित पुंडीर के आवास पर मीटिंग कर, बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया। जिसमें मुख्य अतिथि ठाकुर सुभाष चौहान रहे। अतिथि के रूप में ठाकुर अमित पुंडीर और ठाकुर राज कुमार राणा रहे। इस अवसर पर सुभाष चौहान ने सभी से अनुरोध किया कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में किसी के बहकावे में ना आकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्रीआदरणीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज के हाथ मजबूत करने का कार्य करे। क्योंकि उत्तर प्रदेश में जिस रफ्तार से विकास परियोजनाएं चल रही है एवं जो मजबूत कानून व्यवस्था प्रदेश में स्थापित हुई है वह केवल योगी जी के कुशल नेतृत्व के कारण मुमकिन हो पाया है। उल्लेखनीय है कि दूधली गांव एक ऐतिहासिक गांव के नाम से जाना जाता है। इसी गांव से ब्रिटिश काल के समय में सबसे ज्यादा आईएस ऑफिसर बने हैं। एक महत्वपूर्ण बात यह भी मानी जाती है इस गांव में जहारवीर गोगामाड़ी की महत्वता की बहुत मान्यता मानी जाती है एवं भाघवा मास पर यहां एक मेला भरा जाता है जिसमें लाखों की संख्या में लोग आते हैं। बड़ी दूर-दूर से सभी समाज के लोग इसमें हिस्सा लेते हैं। इस गांव की एक खासियत यह भी मानी जाती है की यहां से लगभग 24 स्वतंत्रता सेनानी रहे है। कार्यक्रम में मौजूद सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार सभी के समक्ष रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर नरेंद्र सिंह पुंडीर मुखिया जी व संचालन शास्त्री ओमवीर सिंह ने किया।
कार्यक्रम में उदय राज , सतीश कुमार, मदन मुंशी महिपाल सिंह फौजी आदि अन्य क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहें। ब्रज पाल सिंह दरोगा जी ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथिगणों का धन्यवाद किया।
" "" "" "" "" "