मुज़फ्फरनगर,रविवार 9 जून: मोदी3.0 सरकार में रालोद सुप्रीमो राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी को स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री बनाए जाने पर रालोद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला कार्यालय पर मिठाई वितरण व आतिशबाजी कर किया गया खुशी का इजहार, इस दौरान मुख्य रूप से रालोद नेता सुधीर भारतीय, विकास कादियान,विदित मलिक,विकास बालियान सहित दर्जन भर से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे, बता दें जयंत चौधरी खुद राज्यसभा सांसद हैं और उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल के दो सांसद चुनकर सदन में पहुंचे है, रालोद ने बागपत और बिजनौर सीट जीती है रालोद का स्ट्राइक रेट शत प्रतिशत रहा।