भाजपा प्रत्याशी की हार,गठबंधन प्रत्याशी हुए विजयी
देवबंद विधानसभा के गुर्जर बहुल क्षेत्रों में भाजपा के पक्ष बंपर वोटिंग, तो राजपूत बहुल क्षेत्र में भाजपा को भारी नुकसान
पूर्व जिला अध्यक्ष के बूथ से भाजपा को मिले बंपर वोट
गांव बंदरजुड्डा समेत गुर्जर बहुल गांवों में भाजपा के पक्ष में जमकर वोटिंग
भाजपा नेता चौधरी राजपाल सिंह ने अपने पैतृक गांव में की थी वोटिंग
सहारनपुर/ देवबंद।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह के पैतृक गांव बंदरजुड्डा समेत गुर्जर बहुल गांवों में भाजपा के पक्ष में बंपर वोटिंग हुई है। जिसके चलते ही देवबंद विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को अच्छा खासा वोट मिला है।
लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद देवबंद विधानसभा के गुर्जर बहुल क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में इस बार बंपर वोटिंग हुई है। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह ने परिवार समेत अपने पैतृक गांव बंदरजुड्डा स्थित बूथ संख्या 80 पर मतदान किया था। यहां डाले गए 595 मतों में से 393 मत डाले गए। जिसमें से अकेली भाजपाई 345 वोट लेकर यहां भारी वोटो से जीती है। इसके अलावा पूर्व जिला अध्यक्ष के आसपास के गुर्जर बहुल गांव में भी भाजपा के पक्ष में जमकर वोटिंग हुई। क्योंकि चौधरी राजपाल सिंह भाजपा में पूर्व जिला अध्यक्ष के साथ-साथ वर्तमान में डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष भी हैं। अपने समाज में अपने समाज में काफी मजबूत पकड़ भी मानी जाती है। परिणाम स्वरूपी गुर्जर बहुल क्षेत्र में हुई भारी वोटिंग से देवबंद विधानसभा में भाजपा को अच्छा खासा लाभ मिला है।
राजपूत बहुल क्षेत्र में इमरान मसूद की सेंधमारी, भाजपा को नुकसान
जबकि राजपूत बहुल क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद की सेंधमारी से भाजपा को भारी नुकसान हुआ है। जबकि गुर्जर बहुल क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में जमकर वोटिंग हुई। परिणाम स्वरूपी भाजपा यहां से 20 हजार वोटो से लीड लेकर चली थी। इतना ही नहीं त्यागी ब्राह्मण और सैनी बहुल गांव में भी भाजपा को जमकर वोट मिले हैं।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "