राजपूत समाज ने तोड़ा भाजपा का घमंड: ठा.पूरण सिंह
कहा: राजपूत समाज के लिए लोकसभा चुनाव था एक चुनौती
सहारनपुर। संवाददाता
नगर के दिल्ली रोड स्थित नानौता देहात प्रधान पति अनुराग राणा के निवास पर गुरूवार देर रात किसान मज़दूर संग़ठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पुरण सिंह का स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के मौक़े पर देश भर में हुए लोकसभा चुनाव का ज़िक्र करते हुए ठाकुर पुरण सिंह ने कहा कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का घमंड टूटने का काम हुआ है। जो भाजपा 400 पार का नारा देते हुए चुनाव में उतरी थी वो पार्टी 250 सीटे भी पार नहीं कर सकी। पुरण सिंह ने कहा कि ये चुनाव राजपूत समाज के लिए सिर्फ एक चुनाव नहीं एक चुनौती था जिस चुनौती को समाज ने एकता दिखाते हुए पार इस चुनाव में महापुरषों अपमान करने वाले सांसदों को मुह कि खानी पड़ी एवम महिलाओ और महापुरषो,का अपमान करने वाले सांसदों को ठाकुर समाज ने एकता दिखाते हुए संसद से बाहर का रास्ता दिखाया जिसके नतीजे में भाजपा बहुमत के आंकड़े से दूर हो गई और गठबंधन सरकार बनाने पर मजबूर हुई। इस दौरान नानौता देहात प्रधान पति ठाकुर अनुराग राणा, मोंटू राणा खुड़ाना, संजय राणा, प्रवीण कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
प्रशांत त्यागी देवबंद
" "" "" "" "" "