मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
नए होटल पर खाना खाने गए ग्राहकों के साथ दबंग होटल मालिक ने की मारपीट।।
रोटी के पैसे लेने देन को लेकर होटल मालिक सहित अन्य दबंग लोगो ने ग्राहकों को जमकर पीटा।।
प्रमोद कुमार सहरावत अपने साथियों के साथ नए होटल पर गए थे खाना खाने।।
मारपीट के दौरान बुढ़ाना कस्बा इंचार्ज जयवीर थे मौके पर मौजूद, नहीं की कोई करवाई।।
ग्राहकों को समाजवादी पार्टी का एजेंट बताकर की गई मारपीट।।
पीड़ित प्रमोद ने बताया कि वह चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरेंद्र मलिक का एजेंट बना था
दबंग होटल मालिक बताए जा रहे है भाजपा पदाधिकारी।।
पीड़ितो ने थाना बुढ़ाना पहुंचकर दबंगों के खिलाफ दी तहरीर।।
जिला अस्पताल में चल रहा है उपचार।
बुढ़ाना थाना क्षेत्र के बुढ़ाना कस्बा का मामला।।
" "" "" "" "" "