मुजफ्फरनगर। युवा गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह के प्रयासों के चलते गुर्जर समाज एकजुट होता हुआ नजर आया है।
युवा गुर्जर नेता रविंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव में भी बड़ा रोल निभाते हुए गुर्जर समाज में समाजवादी पार्टी के लिए चुनावी जनसंपर्क किया, जिसके कारण गुर्जर समाज ने बड़ी संख्या में खतौली विधानसभा में समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट किया इसके अलावा कोई भी गुर्जर समाज को लेकर मामला हुआ हो, उसमे रविंद्र सिंह ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है।
आपको बता दे कि जनपद में गुर्जर समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य चौ• रविन्द्र सिंह गुर्जर जिला अध्यक्ष युवा गुर्जर महासभा मुजफ्फरनगर ने किया। संगठन में जिम्मेदारी मिलते ही गांव-गांव जाकर गुर्जर समाज को मजबूत करने का कार्य किया और एक सक्षम टीम जिला मुजफ्फरनगर के अंदर खड़ी की। जिले में एक गुर्जर संसद कार्यक्रम भी आयोजित किया जिसमें गुर्जर समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम के माध्यम से समाज के अंदर जागरूकता पैदा करने का कार्य किया। गांव गांव की गुटबाजी को भूल कर सबको साथ लाने का कार्य किया। गुर्जर संसद में समाज ने फैसले लिया कि मंत्री संजीव बालियान को अबकी बार वोट की चोट से जवाब दिया जायेगा। जिस तरह से मंत्री जी ने पिछले वर्षों में गुर्जर समाज को ज़िले की राजनीति व विकास में कोई हिस्सेदारी नहीं दी उसके कारण समाज में नाराजगी थी। गुर्जर समाज के वरिष्ठ नेता श्री यशपाल पवार जी को चुनाव हरवाने से लेकर खतौली विधायक मदन भैया जी के अपमान तक का बदला लेने का समाज ने निश्चय किया। मंत्री जी ने गुर्जरों के गांव में गुटबाजी कर गुर्जरों को आपस में लड़ने का कार्य किया और नेताओं का वजूद जिले की सक्रिय राजनीति से खत्म किया। युवा गुर्जर महासभा की टीम ने ज़िले के गांव गांव में जाकर चौपाल लगाकर मंत्री जी का विरोध किया और समाज को जागरूक करने का कार्य किया। खतौली विधानसभा व सरधना विधानसभा में एक तरफ गुर्जर समाज को समाजवादी पार्टी को वोट देने का आह्वान किया और गुर्जर विरोधी मंत्री को जवाब देना का कार्य किया। बिजनौर लोकसभा के उम्मीदवार चंदन चौहान जी के पक्ष में माहौल बना कर जीत में अहम भूमिका निभाई। इन सब बातों से एक बात सामने आती है कि अब जिला मुजफ्फरनगर में गुर्जर समाज एक जुट होकर ही राजनीति में अहम फैसले लिया करेगा।