मुज़फ्फरनगर:महंत योग साधना यशवीर आश्रम बघरा संचालक मुख्य महंत स्वामी यशवीर जी महाराज ने कहा लोक सभा चुनाव संपन्न होने के बाद अयोध्या में पराजय होने के बाद सौशल मीडिया पर अयोध्या के हिन्दुओं के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है ये कहा जा रहा है अयोध्या जाओ लेकिन वहां से प्रसाद न लाये औ र भोजन न खाये ये सनातन धर्म के विरोधियों द्वारा बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा गया है और भारत के हिन्दू उनके षड्यंत्र में फंसकर उन फर्जी हिन्दुओं की पोस्ट को शेयर पर शेयर किए जा रहे हैं ये हिन्दुओं को आपस में लडाने का बहुत बडा षडयंत्र है सभी हिन्दुओं से आग्रह हैं आप संकल्प करें की हम अयोध्या जी भी जायेंगे वहा से प्रसाद भी लायेंगे भोजन भी ग्रहण करेंगे रात्रि विश्राम भी करेंगे क्योंकि अयोध्या जी भगवान श्री राम जी की नगरी है और अयोध्या वासी हमारे सनातन धर्म के भाई बहन है और सभी से आग्रह अब कोई भी अयोध्या वासियों के विरूद्ध पोस्ट नहीं करेगा और नहीं कोई पोस्ट शेयर करेंगे।।