ब्रिसबेन। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रविवार को गाबा में भारत के पहले ट्रेनिंग सत्र के दौरान पूरे जज्बे के साथ गेंदबाजी की जिससे लगता है कि उन्होंने आस्ट्रेलिया के विरुद्ध सोमवार को होने वाले पहले अभ्यास मैच से पूर्व पूर्ण फिटनेस हासिल कर ली। कोविड-19 से उबरने के बाद ब्रिसबेन पहुंचे शमी को चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। रविवार को शमी ने कोच राहुल द्रविड़ के साथ पूर्ण सत्र में हिस्सा लिया। वह लगभग तीन महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।

पहले सत्र के दौरान शमी लय हासिल करने की कोशिश करते हुए नजर आए क्योंकि उन्होंने टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली को काफी समय तक गेंदबाजी की। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के विरुद्ध आगामी अभ्यास मैच से ही उनकी मैच फिटनेस के बारे में पता चलेगा। इसमें कोई शक नहीं है कि 80 प्रतिशत फिट शमी भी अपने कौशल के साथ हर्षल पटेल की तुलना में अधिक प्रभावी होंगे जो पिछले कुछ समय से बिलकुल भी लय में नहीं हैं।

रविवार को नेट सत्र के दौरान दिनेश कार्तिक ने हर्षल के खिलाफ जमकर बड़े शाट खेले। कार्तिक ने हर्षल की गेंदों पर डीप मिडविकेट और स्क्वायर लेग पर आसानी से शाट खेले। शमी की गेंद पर स्कूप करने की कोशिश में कार्तिक ने अपना लेग स्टंप गंवा दिया और बंगाल के इस तेज गेंदबाज के चेहरे पर इसके बाद मुस्कान थी। लेकिन देखना यह होगा कि क्या द्रविड़ और रोहित शमी को आस्ट्रेलिया के विरुद्ध खिलाएंगे या दो और नेट सत्र में हिस्सा लेने के बाद न्यूजीलैंड के विरुद्ध बुधवार को आजमाएंगे।

भारतीय उपमहाद्वीप में दोनों अभ्यास मैच का सीधा प्रसारण होगा और इनसे सभी को यह स्पष्ट तस्वीर मिल जाएगी कि 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के विरुद्ध भारत किस तरह का अंतिम एकादश उतारेगा। रिषभ पंत और कार्तिक दोनों ने नेट पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अंतिम एकादश में कौन शामिल होगा, यह संभवत: दो अभ्यास मैच के बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए स्पष्ट हो जाएगा। स्टैंडबाई तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर भी ब्रिसबेन पहुंच चुके हैं।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने इससे पहले अपने घर में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को टी-20 सीरीज में हराया था। इस जीत से उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा होगा। भारत ने विश्व कप की तैयारियों को लेकर ही पश्चिमी आस्ट्रेलिया से दो अभ्यासी मैच खेले थे जिसमें रोहित की टीम एक में जीती थी और एक में उसे हार मिली थी। वैसे आरोन फिंच की कप्तानी वाली आस्ट्रेलियाई टीम अपने घर में काफी मजबूत है, लेकिन टीम हाल ही में इंग्लैंड से टी-20 सीरीज हार गई थी जिसके बाद उनकी विश्व कप की तैयारियों को लेकर सवाल उठने लगे थे।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *