शोएब की मौत के बाद एक महिला को उसकी पत्नी दिखाकर बनवाया गया फर्जी निकाह नामा
बड़ा खुलासा, जांच के घेरे में कई सफेदपोश
सहारनपुर, देवबंद।
फर्जी वसीयत और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के मामले की जांच जहां प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है तो वही पूरे मामले में एक और एंगल निकलकर सामने आया है। सूत्रों का दावा है कि शोएब की मृत्यु के बाद भू माफिया द्वारा उसकी पत्नी का फर्जी निकाहनामा भी तैयार कराया गया था। इसके बाद पत्नी को संपत्ति का मालिक दर्शाकर बड़ा खेल करने की तैयारी माफिया द्वारा रची गई थी।
बजरंग दल नेता विकास त्यागी द्वारा देवबंद में वह माफियाओं द्वारा करोड़ों रुपए की संपत्ति पर कब्जा करने के मामले को जनता के सामने लाकर जहां सनसनी फैला दी, तो वहीं इसी मामले से जुड़ा एक और मामला भी हवा में तैर रहा है। मामला इस प्रकार है की जो महिला शोएब की पत्नी होने का दावा कर रही है वह मध्य प्रदेश के एक जनपद की रहने वाली है। सूत्रों का दावा है कि उक्त महिला और तथा कथित भूमाफियाओं द्वारा पूरे मामले में प्रशासन को गुमराह करने की भी साजिश रची गई। उक्त महिला शोएब के घर में नौकरानी थी जो घर के कार्य करती थी। इसी बात का लाभ उठाकर भू माफियाओं द्वारा शोएब की मृत्यु के बाद एक फर्जी निकाह नामा भी तैयार कराया गया। जिसमें दावा किया गया कि उक्त महिला स्वयं की पत्नी है। इतना ही नहीं महिला की जो पुत्री उसके साथ मध्य प्रदेश से आई थी उसका और महिला का देवबंद के पते पर ही गलत तथ्य पेश करते हुए फर्जी आधार कार्ड तक भी बनवा दिया गया है। इसके बाद इस पूरे मामले में एक बहुत बड़ी साजिश की बू आ रही है।
सरकार की भू माफिया विरोधी छवि को खराब करने का किया गया प्रयास
देवबंद में जिस प्रकार से भू माफिया सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध कब्जे कर रहे हैं और पुराने रिकॉर्ड के आधार पर अवैध जमीनों पर कब्जा करने का काम कर रहे हैं यह कहीं ना कहीं सरकार की भू माफिया विरोधी छवि को भी खराब कर रहा है। क्योंकि सरकार भू माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए हैं लेकिन देवबंद में उसके उलट नजर आ रहा है।
प्राइवेट अस्पताल में हुई थी शोएब की मौत
सूत्रों का दावा है शोएब की मौत देवबंद के एक प्राइवेट अस्पताल में हुई थी। बताया जाता है कि संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हुई थी। जब उसकी मौत प्राइवेट अस्पताल में हुई थी तो सरकारी अस्पताल से उसकी मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे जारी कर दिया गया?
वर्ज़न…..
पूरे मामले में गंभीरता के साथ जांच की जा रही है। तत्वों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अंकुर वर्मा, एसडीएम देवबंद
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "