सहारनपुर (राजसत्ता पोस्ट) ग्राम संकलापुरी में महाभारत कालीन शंकलेश्वर महादेव मंदिर में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने भोलेनाथ के दर्शन व पूजा की इस प्राचीन मंदिर के दर्शन के जाने हेतु रास्ता कच्चा व बहुत खराब था बरसात में मंदिर में जाने हेतु भक्तजनों को जाने में बहुत भारी कठनाइयों का सामना करना पड़ता था इस समस्या का निराकरण जिले के ऊर्जावान कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह जी ने अपने क्रिटिकल गैप से 36 लाख धनराशि देकर पक्की बहुत मजबूत आरसीसी मार्ग का निर्माण कराया है जिसका निरक्षण करने हेतु जिलाधिकारी महोदय स्वम एवम मुख्य विकास अधिकारी सुमित महाजन जी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी एवम उपजिलाधिकारी सदर युवराज सिंह के साथ मंदिर में पूजा पाठ एवम जनपद शांति व्यवस्था खुशहाली जनपद की तरक्की के लिए भगवान भोलेनाथ से याचना की जिलाधिकारी के इस कार्य से जनपदवासी उनकी भूरी भूरी प्रसंसा कर रहे है और उन्हे भक्त जन बहुत आशीष दे रहे है जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने भविष्य में इस प्राचीन शिव मंदिर को पर्यटक इस्थल में शामिल कराकर इसे ओर भव्य आकर्षक सुंदर बनवाने का संकल्प लिया है,