मुरादाबाद,मंगलवार 28 मई: शिफा नाम की एक युवती ने सनातन धर्म अपनाकर प्रेमी के साथ सात फेरे लिए. शिफा से संध्या बनी युवती ने आर्य समाज मंदिर में अनमोल नाम के व्यक्ति के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी रचा ली. संध्या अमरोहा जिले की रहने वाली है और अब वह अनमोल नाम के युवक के साथ मुरादाबाद में रह रही है.
नौकरी करते हुए दोस्ती हुई, प्यार के लिए बदल लिया धर्म… मुरादाबाद में शिफा ने संध्या बनकर अनमोल संग लिए सात फेरे ,हालांकि उनकी शादी से दोनों के ही घर वाले खुश नहीं हैं. दोनों की दोस्ती नौकरी करते हुए थी.वही सिफ़ा से संध्या बनी युक्ति का कहना है कि वह सनातन धर्म को पसंद करने लगी थी और अपनी इच्छा अनुसार उसने अपने प्रेमी अनमोल के साथ बिना किसी दबाव के शादी की है संध्या का कहना है धर्म कोई बुरा नहीं है दोनों ही धर्म बहुत अच्छे हैं लेकिन मुझे हिंदू धर्म के रीति रिवाज बहुत अच्छे लगते थे इसलिए उसने अपना धर्म परिवर्तन कर शादी की है हमारी शादी से हमारे दोनों के ही घर वाले खुश नहीं है हम भविष्य में उम्मीद करते हैं कि वह हमारी शादी को अपनी रजामंदी देंगे व अब वह अपनी आगे की जिंदगी अपने पति अनमोल के साथ ही खुशी-खुशी बिताएगी,
वही अनमोल का कहना है अभी हमारी शादी से हमारे घर वाले खुश नहीं है लेकिन संध्या के साथ शादी करके बहुत खुश हैं और उम्मीद करते हैं भविष्य में हमारे घर वाले भी हमारी शादी को अपनी मंजूरी देंगे।।
" "" "" "" "" "