जितेंद्र राणा को 19 वोटो से शिकस्त, अधिवक्ताओं में जश्न का माहौल
प्रशांत त्यागी
सहारनपुर/देवबंद
देवबंद बार एसोसिएशन के चुनाव में नरेश चौधरी अब्दुल्लापुर 19 वोटो से चुनाव जीत कर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया है। अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का माल्यार्पण करते हुए जमकर स्वागत किया।
शुक्रवार को देवबंद बार एसोसिएशन के चुनाव भारी सुरक्षा के बीच कराए गए। 248 वोटो में से 245 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इसके बाद घोषित हुए चुनावी नतीजों में अधिवक्ता नरेश कुमार अब्दुल्लापुर ने जितेंद्र राणा को 19 वोटो से चुनाव हराकर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। जबकि महासचिव पद के लिए मोहम्मद मुर्शलीन 7 वोटो से विजयी हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए बाल किशोर त्यागी एडवोकेट 56 वोटो से विजयी हुए। कनिष्क उपाध्यक्ष के लिए आदित्य कुमार 158 मत प्राप्त कर विजयी हुए। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार एडवोकेट ने जीत दर्ज की। नतीजे घोषित होने के बाद विजेता गुट के अधिवक्ताओं ने कचहरी में जमकर जश्न मनाते हुए विजेताओं का माल्यार्पण किया करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान ढोल नगाड़ों की थाप पर अधिवक्ताओं ने जमकर नृत्य भी किया।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "