मंडी समिति के कोटे से बनी थी सड़क, ग्रामीणों ने राज्य मंत्री से की कार्रवाई की मांग

सहारनपुर/ देवबंद

मंडी समिति के कोटे से ग्राम गंगदासपुर जट्ट में बनी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। एक सप्ताह बाद ही रोड़ी बजरी बाहर आ गई है। सड़क में घटिया सामग्री लगाई जाने से नाराज ग्रामीणों ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।

देवबंद विधानसभा क्षेत्र के गांव गंगदासपुर जट्ट में मंडी समिति के कोटे से गांव के मार्ग को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कराया गया था। लेकिन एक सप्ताह बाद ही रोड़ी और बजरी बाहर आने से सड़क पहले से भी ज्यादा खराब हो गई। आरोप है कि यहां पर ठेकेदारद्वारा जमकर सरकारी पैसे की बंदर बांट की गई। सड़क निर्माण में तारकोल नाम मात्र का लगाया गया है और घटिया सामग्री प्रयोग की गई है। सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री लगाई जाने से नाराज शनिवार को ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। ग्रामीण संदीप कुमार, सुदेशपालचौधरी, अंकित लांबा, रोहित लांबा, राजपाल, और राजेश ने बताया कि मंडी समिति के माध्यम से गांव के मुख्य मार्ग की सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन सड़क ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया जिसके चलते सड़क बनने के 6 दिन बाद ही फिर से टूट गई। ग्रामीणों ने राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह से पूरे मामले की जांच कराकर दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, उधर, पूरे मामले में ही विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। संबंधित अधिकारी से जब फोन पर वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया।

सड़क ठेकेदार बोला आपको जो करना है कर लीजिए….

गंगासपुर जट गांव में मंडी समिति के कोटे से बन रही सड़क जिस प्रकार से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी है वह अपने आप में एक बड़ी बात है, क्योंकि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पारदर्शिता और निष्ठा के साथ सरकार चला रहे हैं, तो वही सरकारी अधिकारी अपने संरक्षण में ऐसे भ्रष्टाचार कराकर सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं। जब संबंधित ठेकेदार से फोन पर वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बड़े विभाग तरीके से कहा कुछ नहीं हुआ है सड़क सही बनी है आपको जो करना है कर लीजिए। जिससे साफ हो जाता है कि संबंधित ठेकेदार पर अधिकारियों का जरा भी खौफ नहीं है।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *