मुज़फ्फरनगर, शुक्रवार 17 मई:उत्तरप्रदेश फायर वर्क्स डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चांदना का जनपद आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष सचिन अग्रवाल द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अखिलेश चंद्र गुप्ता,
जी ने कहा कि संगठन पूरे प्रदेश में काम कर रहा है, उन्होंने कहा कि पटाखा व्यापारियों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा।
सचिन अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर पटाखा व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पटाखा व्यापारियों के कारोबार में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा की गई। बैठक में पहुचे फायर वर्क्स डीलर एसोसिएशन उत्तरप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चांदना ने कहा कि हमारी एसोसिएशन पूरे प्रदेश में कार्य कर रही है, इस बार 15 दिवसीय भेट वार्ता कार्यक्रम रखा है जिसमे मिर्जापुर से सहारनपुर तक के पटाखा व्यापारियों से मिल रहे है उनकी समस्याएं सुन रहे है, जो पटाखा व्यापारियों को जानकारी नहीं है उसके बारे में बता रहे है और जागरूक कर रहे है, पटाखा व्यापारियों के सामने जो समस्याएं आ रही है उन्हे प्रदेश स्तर पर उठाकर उनका निस्तारण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि पटाखा व्यापारियों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पटाखा व्यापारियों से मानकों और नियमो के तहत ही कारोबार करने की सलाह दी। प्रदेश महामंत्री अखिलेश गुप्ता व कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक जिले में जाकर पटाखा व्यापारियों के सामने आ रही कठियानो के बारे में जानकारी की जा रही है, जल्द ही पटाखा व्यापारियों की तमाम समस्याओ को लेकर प्रदेश स्तर पर एक सम्मेलन किया जायेगा। इस अवसर पर सचिन अग्रवाल, मधुसूदन अग्रवाल, रविकांत अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, ललित गोयल, अरुण जैन, संदीप गर्ग, राजीव गर्ग, नीरज सिंघल,अरिहंत जैन उपस्थित रहें।