वार्ड 31 की सफाई व्यवस्था मोहल्ले वासियों के भरोसे, नगर पालिका परिषद गहरी नींद में सोया
मुज़फ्फरनगर:सफाई व्यवस्था का बुरा हाल, नगरपालिका के वार्ड 31 की गली नम्बर 9 मोहल्ला शिव नगर निकट परशुराम मंदिर सुभाष नगर में नालो की सफाई न होने से खाली प्लाटो में भरा वार्ड का गन्दा पानी,पानी से आ रही दुर्गंध से लोगों जीना हुआ मुहाल, बीमारी भी फैलने का खतरा लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है। मोहल्ले के लोग कई बार वार्ड सभासद से शिकायत कर चुके है लेकिन वार्ड सभासद का कहना कि नगर पालिका से नालो की सफाई के रोबोट नही मिल रहा है शहर में 55 वार्ड है और नालो की सफाई के लिये एक ही रोबोट ही है। जिस तरह शिव नगर में खाली प्लाटो में पानी भरा है। उससे ऐसा लगता है और नगर पालिका प्रशासन व सभासद यहां ध्यान नही दे रहे। सभासद केवल वोट मांगने के लिये मोहल्ले में आते है, उसके बाद कोई ध्यान नही देता, मोहल्ले वालों का कहना है अगर नगर पालिका प्रशासन इस और ध्यान नहीं देती है तो जल्दी ही वार्ड के लोगों को आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा!!
" "" "" "" "" "