मुजफ्फरनगर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पाल समाज से श्यामलाल पाल को समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की खबर पर पाल समाज व समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ द्वारा मिठाई बांटकर खुशी का इज़हार किया गया।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय पाल प्रमुख, समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष टीटू पाल रमन,सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव संदीप धनगर,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी, सपा मोरना ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह पाल,सपा नगर अध्यक्ष भोकरहेड़ी डॉ अलीशेर अंसारी, चौधरी योगेंद्र मलिक,सुमित पाल, राहुल पाल,शुभम पाल,सोनू पाल,अनुराग पाल,अनुज पाल,शिवम पाल,हर्ष पाल, काकका,विशेष पाल, आकाश मलिक सहित पाल समाज के अनेक युवाओं व सपा कार्यकर्ताओं ने मंडी स्थल सपा निगरानी कैम्प पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
सपा नेता संदीप धनगर टीटू पाल रमन ने खुशी मनाते हुए कहा कि पाल समाज को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिये गए सम्मान से पाल समाज व अन्य अति पिछड़ी जातियों में बड़ा हर्ष है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर बार पिछड़े समाज की ताकत से सत्ता हासिल कर पिछड़ी जातियों को ही हिस्सेदारी से खत्म कर धोखा देने का काम किया है जबकि अखिलेश यादव जी ने पिछड़ी जातियों को हमेशा सम्मान व हिस्सेदारी दी है इसलिए पिछड़ी जातियों का रुझान समाजवादी पार्टी पर है। उन्होंने पाल समाज के वरिष्ठ नेता श्यामलाल पाल को सपा प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया।