पुलिस ने आरोपी ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ किया संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

आरोपी ससुर पर पहले भी दुष्कर्म समेत कई गंभीर मुकदमे है दर्ज

देवबंद(प्रशांत त्यागी)

कलयुगी ससुर द्वारा अपनी पुत्रवधू को बंधक बनाकर जबरन दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।‌ पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

देवबंद ‌नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने‌ परिजनों के साथ पहुंचकर कोतवाली में तारीख देते हुए बताया कि विगत दो वर्ष उसका विवाह देवबंद निवासी एक युवक से हुआ था। शादी के बाद से ही ससुर जो कि अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है उसके ऊपर गलत नजर रखने लगा। शादी के बाद से ही ससुर व सास द्वारा उसके ऊपर दहेज की आवाज में 7 लाख रुपए की मांग की जाने लगी। इन्कार करने पर आरोपी लोग उसका साथ शारीरिक और मानसिक शोषण करने लगे। पीड़ित महिला के मुताबिक जब भी वह घर में अकेली होती थी तो इसी का लाभ उठाकर उसका ससुर उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर देता था। जिसके चलते वह अपने पति के साथ दूसरे मकान में किराए पर रहने लगी। महिला के मुताबिक 14 मार्च को वह घर पर अकेली थी इसी दौरान उसका ससुर बराबर के मकान से छत फांदकर घर में घुस आया और उसे अकेली देख अश्लील हरकतें शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी ससुर द्वारा उसके साथ बंधक बनाकर जबरन दुष्कर्म भी किया गया।‌ विरोध करने पर आरोपी ससुर ने अन्य परिवार के चार लोगों को साथ लेकर उसके साथ जबरन मारपीट भी की। प्रभारी निरीक्षक संजीव चौधरी ने बताया महिला की तहरीर गांधी कॉलोनी निवासी आरोपी नरेंद्र उर्फ टीटू‌ समेत पांच लोगों के खिलाफ दुष्कर्म समेत कई संगीन‌ धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।‌ बताया आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

आरोपी ससुर पर पूर्व में भी दुष्कर्म समेत कई गंभीर मामले हैं दर्ज

पीड़ित महिला के मुताबिक उसका ससुर अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके खिलाफ कोतवाली देवबंद में पहले दुष्कर्म समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं वह पहले भी पुलिस कर्मियों के खिलाफ झूठे मुकदमे लिखवाकर उन्हें जेल तक भिजवा चुका है जिसके चलते पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करने से बचती है। पीड़ित महिला ने सहारनपुर एसएसपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

पुलिस के कई अधिकारियों को जेल भिजवा चुका है दुष्कर्म का आरोपी ससुर?

देवबंद पुलिस द्वारा जिस आरोपी के खिलाफ अपनी ही पुत्र वधू से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। यह बड़ा ही अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जो लगातार फर्जी मुकदमे और संविधान और कानून के लचीलेपन का फायदा उठाकर फर्जी मुकदमों के माध्यम से कई लोगों से लाखों रुपए हड़प चुका है। इतना ही नहीं जब भी इसके ऊपर पुलिस कानूनी कार्रवाई का शिकंजा कसने का प्रयास करती है तो तब ही यह अपनी पत्नी या परिवार की महिलाओं से दुष्कर्म के फर्जी मुकदमे डलवाकर पुलिस की कार्रवाई को दबाने का प्रयास करता है। इतना ही नहीं यह पूर्व में भी दुष्कर्म के फर्जी मुकदमे दर्ज करवरकर पुलिस अधिकारियों तक को भी जेल भिजवा चुका है। जिसके चलते ही पुलिस इसे खौफ खाती है और कार्रवाई से डरती है।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *