नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप भले 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है लेकिन इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 23 अक्टूबर को होगा जब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आएंगी। इस मुकाबले से पहले दोनों देशों के कप्तानों ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
वर्ल्ड कप से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित से बाबर आजम से उनकी बातचीत के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हम सभी अपने परिवारों और सभी के बारे में बात करते हैं। हम बात करते हैं जिंदगी की, आपने कौन सी नई कार खरीदी। हम बस यही बात करते हैं।
हालांकि बाद में रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर कहा कि “23 को होने वाले मैच के लिए हम अच्छी तरह से तैयार होंगे। हर कोई जानता है कि कौन खेलने जा रहा है। मैं अंतिम समय में लिए गए फैसलों पर विश्वास नहीं करता।
भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर बाबर आजम
“पाकिस्तान ने हमेशा तेज गेंदबाज दिए हैं। हमारी तेज गेंदबाजी मजबूत है। शाहीन इसे और मजबूत बनाएंगे। हमने अलग-अलग कॉम्बिनेशन के साथ खेले हैं और सभी ने प्रदर्शन किया है। हारिस ने डेथ ओवर गेंदबाजी में सुधार किया है। यह कौशल और खिलाड़ियों के विभिन्न कॉम्बिनेशन को दिखाने का अवसर है।”
“जब आप भारत के साथ खेलते हैं, तो यह हाई इंटेनसिटी वाला मैच होता है। फैंस भी इसका इंतजार करते हैं। हम मैदान पर इसका आनंद लेते हैं। हमने अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे।
पिछले वर्ल्ड कप में मिली थी हार
टी20 वर्ल्ड कप 2021 की बात करें तो टीम इंडिया को पहली बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने मात दी थी। अब एक साल बाद बहुत कुछ बदला है और टीम इंडिया के पास उस हार का बदला लेने का मौका है। हाल ही में दोनों टीमें एशिया कप में भिड़ी थी जहां एक बार बाजी टीम इंडिया तो दूसरी बार पाकिस्तान के हाथ लगी थी।
" "" "" "" "" "