मेरठ लोकसभा सीट को लेकर सपा में घमासान जारी
अतुल प्रधान पलट गए हैं। अब प्रधान का नया स्टेटमेंट आया है की जैसा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी कहेंगे उनके फैसले का वो स्वागत करेंगे। कल रात से प्रधान इस्तीफे की रट लगाए थे की अगर उनका लोकसभा का मेरठ का टिकट कटा तो वो विधायकी से भी इस्तीफा दे देंगे। लेकिन लखनऊ में पार्टी नेतृत्व ने जैसे ही उन्हें कसा, अतुल प्रधान का सोशल मीडिया पर ये बयान जारी हो गया।
" "" "" "" "" "