यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटे जीतेगा भाजपा गठबंधन
डिप्टी सीएम ने अंतर्राष्ट्रीय योगदान गुरु स्वामी दीपंकर महाराज से की मुलाकात
प्रशांत त्यागी, देवबंद।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सहारनपुर सहित उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटे भाजपा गठबंधन यूपी में जीत रहा है। देश में 4 जून को 400 पार फिर एक बार प्रचंड बहुमत की मोदी सरकार सत्ता में आएगी।
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के प्रचार प्रसार के लिए रविवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य देवबंद पहुंचे। यहां उन्होंने देवीकुंड रोड स्थित श्री महाकालेश्वर ज्ञान आश्रम में अंतरराष्ट्रीय ध्यान योगगुरू स्वामी दीपांकर महाराज से कुछ देर बंद कमरे में बातचीत की। स्वामी दीपांकर ने उप मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाकर उनका भव्य स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस तीनों को जनता ने यूपी में नकार दिया है। लेकिन कांग्रेस को देश में भी जनता नकारने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अरूणचाल प्रदेश में जहां भाजपा व कांग्रेस की सीधी लड़ाई होती है। वहां इस बार हमारे मुख्यमंत्री सहित भाजपा के 10 विधायक निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। कांग्रेस एक्सपाइरी दवा की तरह एक्सपाइरी राजनैतिक पार्टी हो गई है। यानि जनता को कांग्रेस मुक्त भारत तथा सपा बसपा मुक्त प्रदेश चाहिए।
माफिया मुख्तार अंसारी की जेल में मौत पर आरोप लगाकर जांच की मांग उठा रहे विपक्षी दलों पर हमला करते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि विधवा विलाप करने वाले राजनैतिक दल अनर्गल ब्यानबाजी कर रहे हैं। यदि कहीं पर भी कोई घटना होती है तो विपक्षी दल सरकार पर ही आरोप लगाते हैं। मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक व मजिस्ट्रेटी जांच चल रही है।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "