नामांकन प्रक्रिया को हो चुके हैं तीन दिन
जनता के बीच भाजपा प्रत्याशी को लेकर बना सस्पेंस
प्रशांत त्यागी, देवबंद
पश्चिम उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर भाजपा द्वारा नामांकन प्रक्रिया के तीन दिन बाद भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। वजह है सहारनपुर सीट पर कुछ स्तरीय नेताओं के बीच आपसी खींचतान और गाजियाबाद मेरठ और सहारनपुर सीट को लेकर जातीय समीकरण।
देश में आम चुनाव का बिल्कुल बच चुका है। सात चरणों में लोकसभा के चुनाव संपन्न होंगे। सहारनपुर लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में यानि 19 अप्रैल को चुनाव होगा। जिसके चलते बीते तीन दिन से कलेक्ट्रेट में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कांग्रेस नेता इमरान मसूद समेत अब तक 7 लोग नामांकन पत्र खरीद चुके हैं। लेकिन केंद्र और प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा द्वारा नामांकन प्रक्रिया के तीन दिन गुजर जाने के बावजूद भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। सियासी सूत्रों की माने तो दिल्ली में बैठे उच्च स्तरीय नेताओं के बीच सहारनपुर की सीट को लेकर खींचतान बनी हुई है। जिसके चलते सहारनपुर सीट पर लोकसभा प्रत्याशी घोषित करना भाजपा हाई कमान के लिए टेडी खीर साबित हो रहा है। इसके अलावा गाजियाबाद, मेरठ और सहारनपुर लोकसभा सीट पर पार्टी हाई कमान सियासी समीकरण को भी ध्यान में रखकर चल रहा है। लेकिन जिस प्रकार से हाई कमान द्वारा टिकट घोषित करने में देरी की जा रही है उसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं का सब्र जरूर टूट रहा है। बात करें जिस प्रकार से सहारनपुर लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा का दावा मजबूत माना जा रहा है, तो वहीं ठाकुर समाज के एक राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, और कैबिनेट मंत्री, पूर्व विधायक महावीर राणा के भतीजे अभय राणा के अलावा जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सैनी समेत कई दिग्गज नेता टिकट पाने के लिए एड़ी चोटी तक का जोड़ लगाए हुए हैं। लेकिन जनता के मन में राघव लखनपाल शर्मा मजबूत प्रत्याशी आंके जा रहे हैं। अब देखना है कि पार्टी हाई कमान कब यहां पर लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा करता है और कब सभी अटकलों पर विराम लगेगा, लेकिन अब तक प्रत्याशी घोषित न होना कहीं ना कहीं कार्यकर्ताओं को जरूर खल रहा है।
जातीय समीकरण के चलते फंसा पेंच
पश्चिम उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद, मेरठ और सहारनपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित करने को लेकर जहां पार्टी हाई कमान के पसीने छूटे हुए हैं। अगर गाजियाबाद में राजपूत समाज का प्रत्याशी घोषित किया जाता है तो मेरठ में वैश्य और सहारनपुर में ब्राह्मण प्रत्याशी के रूप में राघव लखनपाल शर्मा पार्टी के प्रत्याशी घोषित हो सकते हैं। लेकिन अगर गाजियाबाद या मेरठ से प्रत्याशी के रूप में राष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास को पार्टी प्रत्याशी घोषित करती है तो फिर सहारनपुर सीट पर भी समीकरण बदलने तय है।
होली के बाद घोषित हो सकता है प्रत्याशी
सहारनपुर लोकसभा सीट पर किस प्रकार से प्रत्याशी घोषित करने को लेकर खींचतान नजर आ रही है, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि होली के बाद यानी 26 मार्च तक पार्टी प्रत्याशी घोषित कर सकती है।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "