कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने महिला मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली को डायट मैदान से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जनपद के मतदाता 20 मई को अवश्य मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाए-जिला निर्वाचन अधिकारी
कौशाम्बी। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने स्वीप के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित महिला मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली को डायट मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली डाइट मैदान से समदा चौराहा से ओसा चौराहा होते हुए मंझनपुर चौराहा से डाइट मैदान तक निकाली गई। जनपद के मतदाताओं को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान दिवस 20 मई 2024 को “छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलों करें मतदान” व “पहले मतदान, फिर जलपान” तथा “चाहे नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी” आदि स्लोगन के माध्यम से अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया गया ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता रैली का उद्देश्य है कि मतदाता सूची में दर्ज प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने जनपद के मतदाताओं से अपील की है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान दिवस 20 मई 2024 को अवश्य मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी,जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 सच्चिदानंद यादव,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता उपस्थित रही।
रिपोर्टर – प्रशान्त कुमार मिश्रा
कौशाम्बी
" "" "" "" "" "