रिपोर्टर- वरुण शर्मा,
उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है जिसको लेकर कल आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है,
मुजफ्फरनगर लोकसभा की बात करें तो जनपद में पहले चरण में ही चुनाव होना है जिसको लेकर राजनीतिक शुरू हो गई है एनडीए से दो बार के संसद में मंत्री डॉ संजीव बालियान फिर से एक बार चुनावी मैदान में प्रतिफल हो रहे हैं तो वही समाजवादी पार्टी से हरेन्द्र सिंह मलिक मैदान में है बहुजन समाज पार्टी से दारा सिंह चुनाव मैदान में आ चुके हैं, मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर बसपा का प्रत्याशी आने से मुकाबला त्रिकोणीय हो चुका है,
मुजफ्फरनगर- लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और मुजफ्फरनगर जनपद में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी के बीच कड़े मुकाबले ने अब त्रिकोणीय रूप ले लिया है। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति की धमाकेदार एंट्री ने पूरी तरह से समीकरण बदल दिए हैं। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति गांव गांव जाकर ताबड़तोड़ जन सम्पर्क कर रहे हैं और उन्हें खूब समर्थन भी मिल रहा है। रविवार को बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति ने रालोद पार्टी का गढ़ माने जाने वाली बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के दुर्गनपुर, फुगाना, खरड़, सिसौली सहित कई गांव में जनसम्पर्क किया। इस दौरान बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति ने कहा कि हमारे आने से भाजपा तीसरे नंबर पर आ गई है अब यहां मुकाबला बसपा और सपा के बीच है, 78 सालों में हमने दूसरे प्रत्याशियों को वोट किया है, पहली बार प्रजापति समाज का कोई प्रत्याशी वोट मांग रहा है, हमें सर्व समाज का वोट मिलेगा हम हरिद्वार से संकल्प यात्रा निकले थे और मौजूदा सरकार से अपने समाज के लिए राजनीतिक हिस्सेदारी मांग रहे थे लेकिन हमारे साथ सरकार ने बर्बरता की और हमारी यात्रा पर लाठियां बरसाईं जिसमें 5 सबसे ज्यादा लोग उसी को लेकर भाजपा के भारती समाज के लोगों में रोष है बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो बहन जी मायावती ने हमारे समाज का डर समझा और पश्चिम में मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से मुझको मौका दिया अब हमारा समाज इस सरकार को लड़कियों की चोट का जवाब वोट की चोट से देने का काम करेगा।
बाइट- दारा सिंह प्रजापति (बसपा प्रत्याशी)
" "" "" "" "" "