सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव को बिजनौर लोकसभा से चुनाव लड़ने की अपील के होर्डिंग क्षेत्र में लगाए गए हैं जिससे क्षेत्र वासियों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं होर्डिंग्स पर लिखा है ‘पश्चिमी उत्तर प्रदेश-मांगे अखिलेश’ जिसमें अखिलेश यादव से बिजनौर लोकसभा से चुनाव लड़ने की विनम्र अपील की गयी है।
होर्डिंग्स चस्पा करने वाले सपा युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सपा के जिला उपाध्यक्ष शमशेर मलिक का कहना है कि बिजनौर लोकसभा से उत्तराखंड,हरियाणा व दिल्ली प्रदेश की दूरी बेहद कम है, माननीय अखिलेश यादव जी के बिजनौर लोकसभा से चुनाव लड़ने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ साथ उपरोक्त प्रदेशों में भी इंडिया गठबंधन को बहुत लाभ मिलेगा।श्री मलिक का कहना है कि चुनाव लड़ने का फ़ैसला तो अखिलेश यादव जी को ही करना है लेकिन ये मेरी भावना है कि माननीय जी मेरी बिजनौर लोकसभा से चुनाव लडें।