लखनऊ।अखिलेश यादव जयंत चौधरी के खिलाफ खेला करने जा रहें हैं और आरएलडी को बीजेपी गठबंधन में जो दो सीट मिली हैं उनमें एक पर गुर्जर दाव चलकर चक्रव्यूह रचने की तैयारी कर रहें हैं. रालोद के वरिष्ठ युवा नेता लतेश बिधूड़ी ने शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष आरएलडी छोड़कर सपा ज्वाइन कर ली. लतेश का सपा में गर्मजोशी से स्वागत भी किया गया.
सपा ज्वाइन करते ही लतेश बिधूड़ी को बागपत लोकसभा या बिजनौर लोकसभा से चुनाव लड़ाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है.लतेश बिधूड़ी रालोद नेता व पूर्व मंत्री चौधरी करतार सिंह भड़ाना के दामाद है।।
" "" "" "" "" "