गोपनीय स्थान पर हो रही है दोनों लोगों से पूछताछ,राज्य सरकार ने फिर एसटीएफ को सौंपी मामले की जांच
प्रशांत त्यागी, देवबंद।
देवबंद में 23 अप्रैल 2013 को हुए दंगे के दौरान तत्कालीन एसपी देहात पर हुए जानलेवा हमले और एके-47 लूटने के मामले में एसओजी ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों युवकों से एके-47 लूट के मामले में पूछताछ जारी है।
देवबंद में 11 वर्ष पूर्व हुए दंगे के दौरान तत्कालीन एसपी देहात अशोक मिश्रा पर हुए जानलेवा हमले और पुलिसकर्मी से एके-47 लूटने के मामले में पुलिस ने अपनी जांच में तेजी कर दी है। बुधवार को फिर एक बार एसओजी ने देवबंद के एक मोहल्ले में दबिश देते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया है। सूत्रों की माने तो हिरासत में लिए गए युवकों से एसओजी की टीम एके-47 के संबंध में गोपनीय स्थान पर पूछताछ की जा रही है। हालांकि एसओजी की कार्रवाई को लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए है। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर पूरे मामले की दोबारा से फाइल खोली गई है। गौरतलब हो की बजरंग दल नेता विकास त्यागी ने भी पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यहां की थी। इसके बाद से फिर से एक बार मामला खुला है। अब देखना है कि 11 साल बाद पुलिस लूटी गई एके-47 को बरामद करती है या नहीं।
यूपी एसटीएफ के हवाले की गई मामले की जांच
देवबंद से 11 वर्ष पूर्व दंगे के दौरान लूटी गई एके-47 के मामले की जांच फिर से एक बार यूपी एसटीएफ को सौंप दी गई है। अब एसटीएफ इस मामले को फिर से देखेगी। इससे पहले भी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा एसटीएफ को एके-47 को बरामद करने का जिम्मा सौंपा गया था। लेकिन एसटीएफ पूरे मामले में विफल साबित हुई थी। एक बार फिर से एसटीएफ के पास मामला जाने से पूरा प्रकरण गर्मा गया है।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "