लिखा तो बहुत सब पर
अब बस तुमको लिखना चाहती हूँ
जो कभी खत्म ना हो
ऐसी अब एक कहानी चाहती हूँ ।
कुछ मीठे से एहसास
तेरा वो साथ
तेरी वो नजरें करम चाहती हूँ
खुदा से अब ये रज़ा चाहती हूँ
ऐसी अब एक ………………..
तुझसे सूरज सा ताप
चाँद सी शीतलता चाहती हूँ
तुझसे फूलों में गुलाब
कुछ कांटो सा हिजाब चाहती हूँ
ऐसी अब एक…………………
कुछ मीठी सी बातों का हास
कुछ व्यंगों सा परिहास चाहती हूँ
बन जाऊं कुछ पलों को मैं भी बच्ची
बचपन का वो अनुराग चाहती हूँ
ऐसी अब एक…………………..
थोड़ा रूठूँ , थोड़ा रो लूँ
थोड़ा सा हँसता हुआ मनुहार चाहती हूँ
थोड़े शिकवे कुछ शिकायते
कुछ पक्के से वायदों का हिसाब चाहती हूं
ऐसी अब एक…………………..
नींद से भरी इन आँखों मे
तेरे ही अब सपने चाहती हूँ
मिला के तेरे कदम से कदम
बस तेरे साथ चलना चाहती हूँ
ऐसी अब एक………………….
कभी जो थक जाऊं हार कर
हाथो में अपने तेरा हाथ चाहती हूँ
पल दो पल की है जिंदगी
मौत भी तेरे साथ चाहती हूँ
ऐसी अब एक…………………..
अकेलापन जो सताए कभी
तेरी बाहों का आराम चाहती हूं
जानती हूं के तू ना मिल पाएगा कभी
मैं नासमझ फिर भी तुझे चाहती हूं
ऐसी अब एक……………………
डॉ स्वाति
" "" "" "" "" "