समझौते के बावजूद मुकरी शामली शुगर मिल,शुगर मिल पर है किसानों का 214 करोड रुपए गन्ना बकाया भुगतान
प्रशांत त्यागी
जनपद शामली की सर शादी लाल शुगर मिल किसानों से लिखित में समझौता करने के बावजूद भी बकाया गन्ना भुगतान करने में असफल साबित हुई है। सरकार और गन्ना विभाग के आदेशों के बावजूद भी किसानों का बकाया 214 करोड रुपए गन्ने का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे क्षेत्र के किसानों में मिल के खिलाफ भारी रोष बना हुआ है।
शामली की सर शादीलाल शुगर मिल के लिए शासन और कानून का कोई महत्व नहीं है। क्षेत्र के किसानों से लिखित में समझौता करने के बावजूद भी मिल द्वारा आज तक भी किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया है। गन्ना मिल पर किसानों का 214 करोड रुपए बकाया है। भुगतान न होने की स्थिति में किसानों पर आर्थिक संकट आन खड़ा हुआ है। कुछ दिन पूर्व ही खुली बैठक में गन्ना अधिकारियों द्वारा शुगर मिल के प्रबंध तंत्र को चेतावनी देते हुए कहा था कि या तो वह गन्ना भुगतान कर दें अन्यथा उनका गन्ना रकबा काटकर समय से भुगतान करने वाली चीनी मिलों को दे दिया जाएगा। इतना ही नहीं अधिकारियों द्वारा मिल को वसूली प्रमाण पत्र जारी करने की चेतावनी देते हुए विधिक कार्रवाई के लिए भी तैयार रहने के लिए कहा था। इस दौरान अधिकारियों की सख्ती के चलते मिल प्रबंध तंत्र द्वारा लिखित में स्टांप पत्र पर बकाया गन्ना भुगतान करने का वादा किया था। लेकिन आज तक भी किसानों का गन्ना भुगतान नहीं किया गया। अब देखना यह है कि क्या गन्ना विभाग और सरकार इस पूरे मामले में मिल को वसूली पत्र जारी करते हुए उनका गन्ना भुगतान करती है या नहीं?
गन्ना दूसरे चीनी मिलों को डाइवर्ट नहीं हुआ तो किसान करेंगे आंदोलन
गन्ना भुगतान न होने के चलते क्षेत्र के किसान रोजमर्रा के खर्च पूरा करने के लिए भी इधर-उधर की ठोकरे खा रहे हैं। किसानों ने बताया वह बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए साहूकारों से कर्जा लेकर काम कर रहे हैं। किसानों के मुताबिक क्षेत्र में मिल के प्रति किसानों में भारी निराशा और आक्रोश है। अगर समय रहते ही उनका गन्ना अन्य मिलों डायवर्ट नहीं किया जाता तो वह आंदोलन करेंगे। क्योंकि अगर दूसरे चीनी मिल को गन्ना डाइवर्ट किया जाता है इससे किसानों सट्टा भी बना रहेगा।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "