ग्रामीण ने भेजा अस्पताल को 15 लाख की क्षतिपूर्ति पूर्ति का नोटिस
पीड़ित ग्रामीण के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन तंत्र ने बाहरी चिकित्सक से कराया ऑपरेशन
प्रशांत त्यागी, देवबंद।
ग्रामीण ने डीएम को पत्र भेजते हुए नगर के एक प्रमुख प्राईवेट अस्पताल पर ऑपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के मुताबिक ऑपरेशन में की गई लापरवाही के चलते उसकी पत्नी जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव जखवाला निवासी रामकेश पुत्र श्याम सिंह ने डीएम को भेजे पत्र में बताया कि कुछ दिन पूर्व देवबंद के एक प्रसिद्ध अस्पताल में उसने अपनी पत्नी का रसौली का ऑपरेशन कराया था। आरोप है कि अस्पताल द्वारा की गई लापरवाही से उसकी पत्नी की हालत खराब हो गई है। जिसके चलते आज उसकी पत्नी मौत और जिंदगी से जूझ रही है। पीड़ित के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन द्वारा की पत्नी को भर्ती करते हुए बाहर से चिकित्सक बुलाकर उसकी ऑपरेशन कराया था, और ऑपरेशन की फीस 80 हजार रुपए जमा कराने के बाद ही पत्नी को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। जिसकी अस्पताल द्वारा उसे कोई रसीद भी नहीं दी गई। पीड़ित ने पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन तंत्र को दोषी मानते हुए 15 लाख रुपए कि क्षतिपूर्ति का नोटिस भी भेजा है।
उधर, अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर गोल्डी ने बताया कि लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद है।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "