Breaking news

लखनऊ- काकोरी में सिलेंडर ब्लास्ट पांच लोगो की मौत, चार लोग घायल।

हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत।हादसे में घायल चार लोगो की ट्रामा में इलाज जारी।ब्लास्ट में कमरे की दीवार भी उड़ी।काकोरी में चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुआ हादसा।पुलिस ने तत्परता से सभी घायलों को भेजा अस्पताल।

देर रात की पूरी घटना।

कस्बा काकोरी में रहने वाले मुशीर के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से 2 सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया, जिसमें कुल 9 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान 3 बच्चियों सहित 5 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

सिलिंडर के टुकड़े लगने और छत के नीचे दबने से मुशीर अहमद (50), उनकी पत्नी हुस्ना बानो (45), भांजी रैय्या (7), हुमा (3) और हिबा (2) की मौत हो गई। हादसे में मुशीर की बेटी लकब (15), फातिमा (23), ईंशा फातिमा, मुशीर के भाई बब्बू की साली अनम, मुशीर का भाई अजमत (35), पत्नी साफिया (30) झुलस गए जिनका उपचार जारी है

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *