कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा

 

हाई टेंशन तार की चपेट में आया डीजे दो सगे भाई और एक डीजे मजदूर की मौत 

 

कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के उसरे पुर में बीती रात बारात के दौरान बड़ा हादसा सामने आया है। बारात का डीजे हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 2 सगे भाई और एक मजदूर की मौत हो गई है । बारात दुल्हनियां पुर गांव से उसरे गांव आई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के दुल्हनियां पुर गांव के रहने वाले पिंटू की शादी बीती रात कोखराज थाना क्षेत्र के उसरे गांव निवासी अमृता प्रजापति से होनी थी। बीती रात बारात गांव के बाहर पहुंची। नाश्ता पानी कर बारात डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए दुल्हन के घर की तरफ आगे बढ़ रही थी । जैसे ही बारात दुल्हन के घर से कुछ दूर पहुंची तभी तेज आंधी और बरसात होने लगी। इसी बीच डीजे सड़क के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तार से टच हो गया। जिससे डीजे में करंट उतर आया । करंट की चपेट में आने से बारात में शामिल 2 सगे भाई राजेश, रवि पुत्र राम भवन व डीजे मजदूर सतीश की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया की उसरापुर गांव में रात में एक बारात आई हुई थी उसमे साउंड सिस्टम लगाए गए थे। तेज बारिश होने के कारण साउंड सिस्टम को बचाने के चक्कर में एक छाता लगा दिया गया था ताकि उसपर पानी की बूँद ना गिरे और उस छाता को सतीश ने पकड़ा हुआ था। जब वो साउंड सिस्टम खारिंजे से जा रहा था तो बगल में हाईटेंशन तार जों काफ़ी नीचे था जिससे टच हो जाने के कारण सतीश घायल हो गया था और साउंड सिस्टम के बगल में दो व्यक्ति और खड़े थे वो भी घायल हो गए थे जिसका ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मंझनपुर अस्पताल ईलाज के लिए भेजा और अस्पताल में वो मृत घोषित हो गए। अन्य विधिक कार्यवाई की जा रही है।

बाईट सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा

रिपोर्टर प्रशांत कुमार मिश्रा

कौशाम्बी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *