कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा

 

बड़ौदा यू पी ग्रामीण बैंक की कैशियर ने BLE के साथ की बदसुलूकी….. पैसे होल्ड करने का भी लगा आरोप हुई शिकायत

BLE श्याम बाबू सिंह ने कैशियर के ऊपर लगाएं कई गम्भीर आरोप…

कौशाम्बी। यू पी के कौशाम्बी जिले के बड़ौदा यू पी ग्रामीण बैंक शाखा नारा के शाखा में एक BLE के साथ कैशियर ने अभद्रता करते हुए बैंक खाते से रुपये निकाल कर के होल्ड कर दिया। दु‌र्व्यवहार से BLE उपभोक्ता आहत हो कर उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में श्याम बाबू सिंह 6 साल से लिंक ब्रांच चलाते आ रहे है बड़ौदा यू पी ग्रामीण बैंक की शाखा नारा में है। शुक्रवार दोपहर BLE श्याम बाबू सिंह दोपहर को अपने खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक शाखा पहुंच 60 हज़ार रुपये ओडी खाता से निकालने के लिए लाइन में खड़ा हो गए जब BLE का नंबर रुपये निकलने के लिए आया,तब उसने कैशियर की ओर चेक बढ़ाया तो कैशियर ने शाखा प्रबंधक के निर्देश का हवाला देकर 60 हजार रुपये खाते से पैसा निकालने के बाद देने इंकार कर दिया उपभोक्ता ने ग्राहक सेवा केंद्र में रुपये निकाल कर न देने की वजह पूछी तो इस बात पर कैशियर BLE पर भड़क गई और आग बबूला होते हुए अभद्रता शुरू कर दी। उपभोक्ता ने बैंक कर्मी के दु‌र्व्यवहार की शिकायत शाखा प्रबंधक समेत BC कौशाम्बी और उच्चाधिकारियों से की।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *