कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
राष्ट्रीय पत्रकार महासभा ज़िला अध्यक्ष कौशाम्बी का हुआ सम्मान ,किए गए पदाधिकारी नियुक्ति
कौशाम्बी। करारी थाना के बगल में Z TV INDIA एवम ज़िला अध्यक्ष कार्यालय करारी में ज़िला अध्यक्ष मो मेराज शेख का हुआ स्वागत और सम्मान एवम नियुक्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित कई जनपद के पदाधिकारी उपस्थित रहे
मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश मंत्री मो हारिश एवम मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज इरफ़ान अहमद का हुआ आगमन राष्ट्रीय पत्रकार महासभा कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। वहीं पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा यह संगठन पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़नी है और लड़ती रहेगी
वरिष्ठ पत्रकार सचिद्दानंद मिश्रा ब्यूरो चीफ युनाइटेड भारत अख़बार प्रांतीय प्रभारी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एवम शमशाद अली मण्डल मुख्य सचिव भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की गरिमामई उपस्थिति रही राष्ट्रीय पत्रकार महासभा कार्यकर्ताओ ने दोनों मेहमानो का जोरदार स्वागत किया एवम सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ आभार व्यक्त किया।
वक्ताओं की कड़ी में वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानंद मिश्रा एवम शमशाद अली मेराज शेख को ज़िला अध्यक्ष बनने की ढेर सारी शुभकामनाएं एवम मुबारकबाद दी साथ ही कहा की हमे आपस में एक होने की जरुरत है सभी पत्रकारों को आपस में एकता बनाएं रखना चाहिए तभी हमारा कल्याण होगा और सबकी भलाई होगी पर आज कल के पत्रकार अपने सिनियर तक का सम्मान नही करते सिर्फ थाने की दलाली तक ही उनकी पत्रकारिता सीमित है हमे समाज में साफ सुथरी छवि बनाकर खबरों को निः स्वार्थ भाव से प्रेषित करना होगा यही सच्चे पत्रकार की पहचान है।
प्रदेश मंत्री मो हारिश ने कहा राष्ट्रीय पत्रकार महासभा कार्यकर्ताओ को कोई भी आंख उठाकर भी देखेगा तो हमारे संगठन में इतनी ताक़त है हम उसकी हर लड़ाई लड़ने में हर समय खड़े रहेंगे।वहीं प्रयाग मंडल अध्यक्ष मोहम्मद हरिश अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा की अगर किसी पत्रकार को फर्जी प्रशाशन द्वारा फंसाया गया तो प्रशाशन की नींद हराम करने में राष्ट्रीय पत्रकार महासभा सक्षम है
मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज इरफ़ान अहमद ने कहा हमारे परिवार के मुखिया माननीय श्रवण कुमार पाण्डेय जी फाउण्डर चेयरमैन राष्ट्रीय पत्रकार महासभा एवम प्रदेश अध्यक्ष जैगम नक़वी राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल धाकड़ द्वारा की गई मेहनत आज वो ताकत बन चुकी है जिसका कोई अंदाजा नहीं पत्रकारों के हित की लड़ाई में राष्ट्रीय पत्रकार महासभा आज पूरे भारत में पहले पायदान पर खड़ा है बहुत की कम समय में ये संगठन लखनऊ,दिल्ली,उड़ीसा, बिहार छत्तीसगढ़, राजस्थान,मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश, हरियाणा,गुजरात, आदि प्रांतो में पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ रहा है दिन बा दिन इसमें लगातार इलाफा हो रहा है।
प्रयागराज से बहुत से साथी का आगमन हुआ जिनका जोरदारी से स्वागत किया गया एवम माल्यार्पण कर सम्ममन पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रयागराज से आने वाले साथी गौरव माथुर नगर अध्यक्ष शहर प्रयागराज,सय्यद मो रजा संगठन मंत्री प्रयागराज, प्रतीकराज नगर सचिव प्रयागराज,फारूक हुसैन ,आकिब खान ज्वाइन सेकेट्री प्रयागराज,अरमान खान सद्स्य प्रयागराज,आदि साथियों का आगमन हुआ।
आज राष्ट्रीय पत्रकार महासभा किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं पूरे देश में लोग सामिल हो कर पत्रकारों के उपर हो रहे जुल्म की आवाज़ हमारे पदाधिकरी पत्रकारों की आवाज उठा रहे है।
" "" "" "" "" "