कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कौशाम्बी। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उदयन सभागार में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष,पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं आदि का सत्यापन कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को आश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी,अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड एवं सभी उप जिलाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – प्रशांत कुमार मिश्रा
कौशाम्बी
" "" "" "" "" "