कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा

 

मुख्य विकास अधिकारी ने आज पूर्वान्ह 10ः25 बजे कार्यालय विकास खण्ड,मूरतगंज का किया आकस्मिक निरीक्षण 

अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन अवरूद्ध एवं स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश

कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी डा0 रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा आज पूर्वान्ह 10ः25 बजे कार्यालय विकास खण्ड,मूरतगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण में खण्ड विकास अधिकारी मूरतगंज संजय कुमार गुप्ता व राजेश कुमार सिह मौर्य सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) कार्यालय में उपस्थित मिले। उन्होंने विकास खण्ड मुख्यालय मूरतगंज,कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें सहायक विकास अधिकारी(आई0एस0बी0) जानकी शरण दिनांक 28.02.2024 को अनुपस्थित पाये गये। मानसिंह अवर, अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लगे हुये है।सुरेन्द्र कुमार जैन,अवर अभियन्ता लघु सिंचाई दिनांक 07 फरवरी, 2024 से लगातार अनुपस्थित चल रहे है। नाजुक जहाॅ,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मूरतगंज दिनांक 26.02.2024 से लगातार अनुपस्थित पायी गयी।आदिल्य पाल,सहायक विकास अधिकारी दिनांक 28.02.2024 को अनुपस्थित पाये गये एवं सीमा गुप्ता दिनांक 27.02.2024 से अनुपस्थित पायी गयी।

मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यालय में ऐसी स्वेच्छाचारिता को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों का अनुपस्थिति की तिथि का वेतन अवरूद्ध करते हुए खण्ड विकास अधिकारी, मूरतगंज को निर्देशित किया है कि अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मन्तव्य सहित आख्या एक सप्ताह के अन्दर उनके कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

 

रिपोर्टर – प्रशांत कुमार मिश्रा

कौशाम्बी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *