नई दिल्ली। कर्नाटक में 14 दलित महिलाओं को बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने इस मामले में कॉफी बागान के मालिक और भाजपा सदस्य जगदीश गौड़ा (Jagadeesh Gowda) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उनके बेटे तिलक के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।
क्या है मामला?
जगदीश गौड़ा का चिकमगलुरु जिले एक गांव में कॉफी बागान है। कहा जा रहा है कि जगदीश ने बागान में काम करने वाली दलित महिला मजदूरों को बंधक बनाया था। इनमें कई महिलाएं गर्भवती भी थी। बताया जा रहा है कि जगदीश गौड़ा और उसका बेटा मजदूरों के साथ मारपीट भी किया करता था।
सभी मजदूरों को रेस्क्यू किया गया- एसपी
जिले के एसपी ने बताया कि सभी मजदूरों को छुड़ा लिया गया है। उन्होंने बताया कि 14 महिला मजदूरों को गांव में बंधक बनाया गया था। मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जगदीश गौड़ा मजदूरों को प्रताड़ित भी करता था।
" "" "" "" "" "