कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील चायल में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये शीघ्र निस्तारण के निर्देश
कौशाम्बी। जिलाधिकारी राजेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील चायल में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दियें। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वे सुनश्चित करें कि लेखपालां द्वारा वरासत सहित आदि प्रकरण निर्धारित समयावधि में निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 54 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
समाधान दिवस में शिकायतकर्ता सताली निवासी ग्राम-काजू द्वारा प्रार्थना पत्र देकर आवास की सुविधा उपलब्ध कराये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी, मूरतगंज को प्रकरण की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार शिकायतकर्ता शोभा देवी निवासी ग्राम-उजिहिनी खालसा द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उनकी भूमिधरी पर परिवार के ही लोगों द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चायल को तहसीलदार से जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें है। शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार, निवासी ग्राम-मुस्तफाबाद द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि ग्राम समाज की भूमि पर गॉव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चायल को जॉच कराकर अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दियें।
समाधान दिवस में तहसील मंझनपुर में कुल 26 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया एवं तहसील सिराथू में कुल 100 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सौम्य मिश्र, क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी एवं प्रभागीय वनाधिकारी आर0एस0 यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्टर – प्रशांत कुमार मिश्रा
कौशाम्बी
" "" "" "" "" "