ग्रेटर नोएडा की इस सोसायटी में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी
ग्रेटर नोएडा- एसकेए ग्रीन आर्क और पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी में बसंत पंचमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम बड़ी श्रद्धा व गरिमा पूर्ण तरीके से मनाया गया। बसंत पंचमी का त्यौहार ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित होता है। सोसाइटी के निवासियों ने इस दौरान माँ सरस्वती की मूर्ति अपने सोसाइटी में स्थापित की,जहां मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई और मां से प्रार्थना की गई कि वह सभी को सद्बुद्धि प्रदान करें। भजन कीर्तन और पूजा पाठ में सोसायटी के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सोसायटी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शिव मंदिर ट्रस्ट और कार्यकर्ता ने पूजा के बाद लोगों में प्रसाद वितरण किया। वहीं,पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट में क्यूरियस माइंड प्री स्कूल के सहयोग से निवासियों द्वारा बसंत पंचमी पर्व मनाया गया,जहां लोगों ने मां सरस्वती कि पूजा की और बच्चों को नोटबुक बांटी गई।
" "" "" "" "" "