दिल्ली- प्रमुख खरीदारी और मनोरंजन स्थल वेगस मॉल में एनडीआरएफ और डीडीएमए के सहयोग से भूकंप मॉक ड्रिल की गई। जिसमें आम जनता और कर्मचारियों को आपदा के दौरान किस तरह से कार्य करना है और वह किस तरह से अपना बचाव कर सकते हैं इसकी जानकारी दी गई। इसमें स्थानीय अधिकारियों और स्वयंसेवकों सहित विभिन्न आपातकालीन टीमें शामिल थी। ऐसे मॉक ड्रिल के आयोजन का मकसद किसी भी आपदा के वक्त होने वाले जानमाल के नुकसान को कम से कम करना है।
वेगस मॉल के वाईस प्रेसिडेंट रविंदर चौधरी का कहना है कि समय-समय पर इस तरह के मॉक ड्रिल करने से अलग-अलग एजेंसियों के बीच तालमेल बना रहता है। साथ ही इससे यह भी पता चलता है कि रिस्पांस टाइम कितना रहा। उन्होंने कहा वेगस में हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इस भूकंप मॉक ड्रिल की मेजबानी हमारे परिसर के भीतर एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। हम एनडीआरएफ के साथ सहयोग के लिए आभारी हैं और डीडीएमए इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग कर रहा है।
" "" "" "" "" "