नई दिल्ली। निवेश की जब भी बात आती है तो सिक्योर निवेश ऑप्शन में एफडी को पहली प्राथमिकता दी जाती है। अब एक सिक्योर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन में पोस्ट ऑफिस स्कीम भी शामिल है। इसमें सिक्योरटी के साथ गारंटीड रिटर्न भी मिलता है। अगर आप भी निवेश के लिए कोई सिक्योर ऑप्शन के साथ ऐसी स्कीम तलाश कर रहे हैं जिसमें उच्च ब्याज मिले तो आपको एक बार किसान विकास पत्र पर ध्यान देन चाहिए। इस स्कीम में निवेश राशि के दोगुना होने की गारंटी है।
इसका मतलब है कि अगर आप इस स्कीम में 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी के बाद आपको डबल प्रॉफिट यानी 20 लाख रुपये की राशि मिलेगी।
कितने समय में होता है पैसा डबल
इस स्कीम में 115 महीने के बाद पैसा डबल होने की गारंटी होती है। वर्तमान में इस स्कीम में 7.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इस ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है। इस स्कीम की खास बात है कि निवेशक मात्र 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकता है और निवेश की मैक्सिमम लिमिट नहीं है। इसक अलावा इस स्कीम के लिए आप कितने भी बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं।
किसान विकास पत्र स्कीम के बारे में
इस स्कीम की शुरुआत वर्ष 1988 में हुई थी। इस योजना का उद्देश्य किसानों के निवेश राशि को दोगुना करना था। शुरुआत में यह स्कीम केवल किसानों के लिए थी पर बाद में इसमें कोई भी निवेश कर सकते हैं। अब इस स्कीम में सिंगल के साथ ज्वाइंट अकाउंट ओपन किया जा सकता है। इसी के साथ 10 साल से ज्यादा आयु के बच्चे का भी अकाउंट ओपन किया जा सकता है।
बच्चे के अकाउंट ओपन करने के लिए अभिभावक को आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, केवाईपी फॉर्म आदि जमा करना होता है। बच्चे के आधार कार्ड के साथ अभिभावक का आधार कार्ड भी जमा करना होता है।
अभी यह स्कीम केवल भारती नागरिक के लिए है। NRI स्कीम के पात्र नहीं है।
"
""
""
""
""
"
अभी यह स्कीम केवल भारती नागरिक के लिए है। NRI स्कीम के पात्र नहीं है।