आज सुबह कानपुर देहात में शादी समारोह से एक कार वापस लौट रही थी. अचानक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई, जिससे कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई. मृतक 6 लोगों में से चार नाबालिक बच्चे थे, घटना आज सुबह 2:00 बजे के पास की है, सभी मध्य प्रदेश के भिंड जिले से तिलक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से नाले में गिरी कार को बाहर निकलवाया और घायल 2 बच्चों को इलाज के लिए कानपुर अस्पताल भेजा व मृतको के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे, गाड़ी में कुल 8 लोग सवार थे,सभी मध्य प्रदेश के भिंड जिले से तिलक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।
मौके पर पहुचे पुलिस अधिकारी
आज सुबह कानपुर देहात में एक परिवार शादी समारोह से वापस लौट रहा था तभी रास्ते में कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी, घटना थाना मंगलपुर के जगदीशपुर गांव के पास की है।।
" "" "" "" "" "