कुशीनगर में दिखा कोहरे का कहर
सड़क दुर्घटना 4 की हुई मौत, 4 घायल।
देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर।
एक की मौके पर मौत, 3 अन्य को लगी थी गंभीर चोट जिनकी इलाज के दौरान हुई मौत।
हादसे में 1 पुरुष और 3 महिलाओं की हुई मौत।
हादसे के शिकार सभी लोग हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा पिड़रा, पैकौली व संखापार माफी के निवासी बताए जा रहे हैं।
ऑटो सवार लोग गोरखपुर महानगर से आँखों का उपचार करवाकर वापस लौट रहे थे घर।
घायलों को उपचार हेतु पीएचसी भेजा।
कुछ घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने किया था गोरखपुर रेफर।
हाटा कोतवाली क्षेत्र के NH 28 पर स्थित जोल्हिनिया चौराहे के पास देर रात को हुई दुर्घटना।