मुजफ्फरनगर। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी जोरों सोरों से चल रही है, उसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के बेस रूट पर कार्य करने वाले राजीव गांधी पंचायती राज संगठन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार 6 फरवरी मंगलवार दोपहर 12:00 बजे मवाना रोड मेरठ स्थित रक्षापुरम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के राजीव गांधी पंचायत राज संगठन की मीटिंग लेंगे,जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा होगी और सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियां सोपी जाएंगी ताकि आने वाले चुनाव के अंदर पार्टी को मजबूती के साथ जिताया जा सके और इस मीटिंग में वह सभी लोग भी सादर आमंत्रित हैं जो स्वेच्छा से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए संगठन से जुड़कर कार्य करना चाहते हैं और जिन्होंने पूर्व में या वर्तमान में कोई भी बीडीसी ,पंचायत मेंबर या प्रधान का चुनाव या डिस्ट्रिक्ट लेवल पर नगर निकाय या स्टेट लेवल पर चुनाव लड़ने का अनुभव रहा हो।